अगर आप भी Xiaomi Lovers हैं तो यह आपके लिए काफ़ी कमाल का न्यूज़ होगा क्योंकि Xiaomi ने 25 सितंबर को अपना नया मोबाइल Xiaomi 17 चीन में लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल फ़ोन Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है, जिसे की 25 सितंबर को Snapdragon Summit 2025 में पेश किया गया था। Xiaomi ने इस नए मॉडल Xiaomi 15 को रिप्लेस कर दिया है। साथ ही इसके डिज़ाइन, परफॉरमेंस और बैटरी के मामले में भी इसे अपग्रेड किया है।
Xiaomi 17 Price : कितने में मिलेगा Xiaomi 17
Xiaomi 17 जिसका की Base Variant जो की 12GB RAM OR 256GB storage के साथ आता है उसकी किम्मत लगभग ₹56,000 रुपये रखी गई है। साथ ही अगर 12GB RAM OR 512GB STORAGE की बात करें तो इसकी किम्मत लगभग ₹60,000 रुपये रखी गई है। वहीं अगर Xiaomi 17 का टॉप मॉडल जो की 16GB RAM OR 512GB STORAGE के साथ आएगा इसकी किम्मत लगभग ₹62,000 हज़ार रखी गई है।
इसमें अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो यह मोबाइल फ़ोन White, Blue, Black और Pink colour के साथ आएगा।
क्या है Xiaomi 17 के Specification और Features
चलिए अब हम बात करते हैं Xiaomi 17 अगर आप खरीदते हैं तो क्या खास होगा
Xiaomi 17 स्मार्टफ़ोन Android 16 HyperOS 3 के साथ प्री इंस्टॉल्ड आएगा। स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 6.3” or इसका रेजोल्यूशन 2656X1220 Pixel है। पैनल की बात करें तो LTPO AMOLED के साथ जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
जितने भी फोटोग्राफी लवर्स हैं उनको बताते चलें कि इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है।
Xiaomi 17 में बैटरी में भी काफ़ी सुधार किया गया है इस बार फ़ोन में 7000mAh बैटरी मिलेगा। स्मार्टफोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।
SK Sonu Vlogs के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें 🙏🙏