Samsung Galaxy Tab A11+ सैमसंग ने भारत में लांच किया 7000mAh की बैटरी वाला टैबलेट

Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में लांच हो गया है। सैमसंग कंपनी का यह टैबलेट एक काफ़ी प्रिमियम है क्योंकि इसमें बड़ी डिस्प्ले और एक बेहतर बैटरी मिलती है। सैमसंग ने यह टैबलेट Wi-Fi और Cellular + Wi-Fi दोनों ही कनेक्टिविटी के साथ लांच किया है।

यह टैबलेट टोटल चार वैरिएंट में आता है, इसमें 11 inch का TFT डिडप्ले मिलता है जो की 7040mAh की बैटरी के साथ आता है।

Samsung Galaxy Tab A11+

Samsung Galaxy Tab A11+ कितनी है कीमत

इस टैब के बारे में जैसा की मैंने पहले ही बताया की यह टैबलेट भारत में चार वैरिएंट में मिलेगा। इसके 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले Wi-फाई वैरिएंट कि कीमत लगभग ₹22,999/- रुपये है वहीं इसकी Wi-Fi + Cellular वैरिएंट का कीमत ₹26,999/- रुपये है।

Samsung Galaxy Tab A11+

इसके अलावा 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट जिसका की Wi-Fi वाला वेरिएंट का कीमत ₹28,999/- रुपये है और इसी में Wi-Fi + Cellular के साथ इसकी कीमत ₹32,999/- रुपये है।

Samsung Galaxy Tab A11+ क्या है स्पेसिफिकेशन्स ??

अब हम जानते हैं की अगर आप Samsung Galaxy A11+ लेते हैं तो आपको क्या स्पेसिफिकेशन्स मिलेगा, तो आपको बताते चलें की इस टैबलेट में आपको 11 Inch का TFT LCD डिस्प्ले मिलता है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी atmos सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको मीडिया टेक MT8775 प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 16 Besd One UI 8 के साथ आता है।

Galaxy Tab A11+

यह टैबलेट सात साल की ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब में 8MP का बैक कैमरा और 5MP का फ़्रंट कैमरा मिलेगा।

इसमें आपको 7040mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी देखें

यह भी पढ़ें