Pawan Singh की Wife Jyoti Singh पवन सिंह से मिलने के लिए लखनऊ पहुचीं थीं, जहाँ से उन्होंने Social Media के माध्यम से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वे पुलिस से उलझते हुई नजर आई हैं और लोगों से मदद की गुहार भी लगाई हैं।
Table of Contents
Pawan Singh Or Jyoti Singh Controversy एक नया विवाद में:
भोजपुरी जगत में पवन सिंह का नाम सबसे पहले और एक पावरस्टार के रूप में जाना जाता है लेकिन अगर बात पर्सनल लाइफ की हो तो वे हमेसा एक विवाद में रहते हैं। हालाकि अभी आखरी शो या वीडियो की बात करें तो वे Amazon प्राइम वीडियो के एक शो “राइज एंड फॉल” में नजर आयें और इनको घर घर में भी एक नई पहचान मिली।
लेकिन पिछले दिन इनकी पत्नी Jyoti Singh इनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुची और वहाँ से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया कि उन्हें घर में रहने नहीं दिया जा रहा और उन्हें घर से निकालने के लिए Pawan Singh ने पुलिस बुला लिया है।
क्या बोली Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh
पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने सोशल मीडिया पर लाइव आ के बताया की वे अभी पवन सिंह के घर पहुंची हैं लेकिन उन्हें घर में एंट्री नहीं मिली है और साथ में उन्होंने जानता से गुहार लगाते हुए ये भी बोला कि “नमस्कार मैं हूँ ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूँ लखनऊ में पवन सिंह के घर पर। पवन जी ने हमारे लिए थाने में FIR किया है और मुझे लेने के लिए पुलिस के जवान आए हुए हैं। मैं यहाँ आई थी क्योंकि आप लोगों ने बोला था की भाभी आप जाइए देखते हैं की कोन आपको वहाँ से निकलता है। आप उनकी पत्नी हैं, अब आप लोग ही फ़ैसला कीजिए की मुझे न्याय कैसे मिलेगा।”

सिर्फ़ यही नहीं वीडियो में Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh ने यह भी कहा कि जब तक पवन सिंह नहीं मिलते वे इस घर से नहीं जायेंगी, इस घर से उनका लाश जाएगा।
https://www.instagram.com/reel/DPbPWGAALNJ/?igsh=ZHg2cjYxbHdwa21x