
Nepal Gen Z Protest Updates: सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरुआत हुई आंदोलन अब धीरे धीरे पूरे नेपाल में फैल रहा है। इस आंदोलन में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देबुआ और पुष्प कमल दहल के घर भी आगजनी का शिकार हुआ।
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा: Nepal Protest News Update
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया और यह कदम उन्होंने तब उठाया जब नेपाल के काठमांडू सहित नेपाल के कई हिस्सों में फैले Gen Z का प्रदर्शन बीच में आया। नेपाल प्रदर्शन की बात करें तो यह विरोध बांग्लादेश की तरह काफ़ी हिंसक हो गया। प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद के साथ साथ कई अन्य सरकारी भवन को भी निशाना बनाया गया है। इस आंदोलन में कई लोग घायल भी हुए, कई गाड़ियों को भी जलाया गया। यहाँ तक की त्रिभुवन अंतर्राष्टीय हवाई अड्डा को भी अगले आदेश तक सुरक्षा कारण से बंद कर दिया गया है।
नेपाल के जेल में से 500 से अधिक क़ैदी फरार:
Nepal Gen Z Protest के बीच एक ख़बर यह भी आ रही है की नेपाल के नवलपरासी पश्चिम क्षेत्र में जिला जेल के भीतर हुए विद्रोह के बाद जेल से लगभग 500 कैदी भाग गए है। काठमांडू पोस्ट के दवारा आधिकारिक एक्स के पेज पर यह पोस्ट के अनुसार नवलपरासी (पश्चिम) की जिला जेल से 500 कैदी भागने में सफल रहें। हालाकि सुरक्षा बलों के दवारा क्षेत्र में फरार कैदियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई है। और इसका जाँच भी चल रहा है की कहीं कैदियों को भागने में जेल अधिकारीओं की संलिप्तता तो नहीं है।
ऐसे ही रोजाना देश विदेश की ख़बरों के लिए बने रहिए और हमारे पेज को सब्सक्राइब कीजिए 🙏🏻