
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे की यह बताया गया है की एक सरकारी शराब दुकान से चूहों ने 800 बोतल विदेशी शराब गटक गए। दरअसल मामला धनबाद के एक शराब दुकान की है जहाँ सरकारी शराब दुकान के संचालकों ने दुकान से 800 शराब की बोतल ग़ायब होने का आरोप चूहे पर लगा रहे हैं, की चूहों ने बोतल का ढक्कन चबा कर शराब पी ली है।

चूहें भी हैं विदेशी शराब के शौकीन
झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हंडिया शराब का काफ़ी प्रचलन है, लेकिन वहीं शहरी क्षेत्र की बात करें तो चूहे भी विदेशी शराब के शौकीन निकले। यह खबर भले ही आपको हैरान कर रहा होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सच है कि जान दुकान में स्टॉक जांच में 800 शराब की बोतल कम पाई गई तो दुकान संचालक के द्वारा यह बताया गया कि दुकान में काफ़ी चूहे हैं जो कि बोतल का ढक्कन चबा कर शराब पी गए।
अब यहाँ पर यह सवाल उठ रहा है की क्या सच में चूहे इतने नशेड़ी हो गए हैं या भी यह दुकान में हुए गोलमाल को छिपाने का महज़ एक बहाना है। हालाकि यह पहली न्यूज़ नहीं है इस से पहले भी पुलिस के द्वारा पकड़े गए गंजा और भंग को चूहों के द्वारा खा जाने का दावा किया जा चुका है।
इस चूहा काण्ड के बारे में आपका क्या विचार है आप कमेंट जरूर करें
यह भी पढ़ें (मुख्यमंत्री माइयाँ सम्मान योजना, झारखंड)