Bihar News मणि मेराज जो की एक मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने लव जिहाद के आरोप में पटना के अनिसाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मणि मेराज की गिरफ्तारी तब की गई जब वे पटना में अपने दोस्त के एक फ्लैट से साहेबगंज जाने के लिए निकल रहे थें। उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें पटना कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश ले गई है।
Mani Meraj : कौन हैं मणि मेराज और क्या है आरोप
मणि मेराज बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। मणि मेराज यूट्यूब और फेसबुक पर कॉमेडी वाइन्स वीडियो के लिए काफ़ी फेमस हैं। हालाकि पिछले कुछ महीनों से देखा जाए तो वे फ़िल्म में भी दिख रहे थें। उन्होंने हाल में ही एक फ़िल्म बनाई थी जिसमे जो एक्ट्रेस नज़र आई थी उसके साथ ही वे हाल में विवाद में चल रहे हैं।

एक्ट्रेस ने मणि मेराज पर कई तरह के आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह मामला और भी तेज हो गया था।
इस मामले में पुलिस का कहना है की मणि मेराज को उत्तर प्रदेश के खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। युवती ने मणि मेराज पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाई है।